गुलाबो-सिताबो की रिलीज के बाद आयुष्मान ने शूजित के लिए लिखा- दादा आप मेरे गुरु हैं, आपका हाथ थामकर यहां तक पहुंच चुका हूं https://ift.tt/2YtnstJ

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो-सिताबो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बिग बी के साथ काम करने का सपना हर एक्टर का होता है, जब आयुष्मान को यह मौका शूजित सरकार ने दिया तो वे इससे जुड़ी अपनी भावनाएं शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। सोशल मीडिया पर आयुष्मान लिखते हैं- दादा आप मेरे गुरु हैं, आपका हाथ थामकर यहां तक पहुंच चुका हूं।

आयुष्मान खुराना की पोस्ट

2012 में शूजित ने दिया था फिल्मों में ब्रेक

आयुष्मान ने 2004 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज का दूसरा सीज़न जीता और एंकरिंग करियर में कदम रखा। उन्हें शूजित सरकार ने ही 2012 में रोमांटिक कॉमेडी विक्की डोनर के साथ फिल्मों में एंट्री करवाई थी। तब से अब तक कई हिट फिल्में दे चुके आयुष्मान को अंधाधुन में उनके अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

200 देश-15 भाषाओं में रिलीज हुईफिल्म

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम पर 200 देशों और 15 भाषाओं में सबटाईटल्स के साथरिलीज हुईहै। फिल्ममें अमिताभ मिर्जा शेखके रोल में हैं जो अपनी पुरानी हवेली से बेहद लगाव रखता है। एक किराएदार बांके यानी आयुष्मान खुराना उस हवेली पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश करता है और चाहता है कि मिर्जा जल्द से जल्द मर जाए। दोनों के बीच फिल्म में यही नोंक-झोंक दिखाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After releasing Gulabo-Sitabo Ayushmann Khurana wrote his feelings about shoojit sircar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MQvG9R
https://ift.tt/2YtnstJ

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो-सिताबो लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बिग बी के साथ काम करने का सपना हर एक्टर का होता है, जब आयुष्मान को यह मौका शूजित सरकार ने दिया तो वे इससे जुड़ी अपनी भावनाएं शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। सोशल मीडिया पर आयुष्मान लिखते हैं- दादा आप मेरे गुरु हैं, आपका हाथ थामकर यहां तक पहुंच चुका हूं।

आयुष्मान खुराना की पोस्ट

2012 में शूजित ने दिया था फिल्मों में ब्रेक

आयुष्मान ने 2004 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज का दूसरा सीज़न जीता और एंकरिंग करियर में कदम रखा। उन्हें शूजित सरकार ने ही 2012 में रोमांटिक कॉमेडी विक्की डोनर के साथ फिल्मों में एंट्री करवाई थी। तब से अब तक कई हिट फिल्में दे चुके आयुष्मान को अंधाधुन में उनके अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

200 देश-15 भाषाओं में रिलीज हुईफिल्म

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम पर 200 देशों और 15 भाषाओं में सबटाईटल्स के साथरिलीज हुईहै। फिल्ममें अमिताभ मिर्जा शेखके रोल में हैं जो अपनी पुरानी हवेली से बेहद लगाव रखता है। एक किराएदार बांके यानी आयुष्मान खुराना उस हवेली पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश करता है और चाहता है कि मिर्जा जल्द से जल्द मर जाए। दोनों के बीच फिल्म में यही नोंक-झोंक दिखाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After releasing Gulabo-Sitabo Ayushmann Khurana wrote his feelings about shoojit sircar
Previous
Next Post »

thanks for comments ConversionConversion EmoticonEmoticon